विकास के मुद्दे पर फेल मोदी सरकार अब राम मंदिर का मुद्दा उठा रही: पवार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, October 23, 2018

विकास के मुद्दे पर फेल मोदी सरकार अब राम मंदिर का मुद्दा उठा रही: पवार

मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने ये भी कहा कि फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और सरकार को बस दो लोग चला रहे हैं, जिनमें पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं.

एनसीपी नेता शरद पवार (फोटो- फेसबुक) एनसीपी नेता शरद पवार (फोटो- फेसबुक)
मुंबई, 23 अक्टूबर 2018, अपडेटेड 12:55 IST

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का जिन्न एक बार फिर बोतल से निकल आया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत दूसरे साधु-संत अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि मंदिर के लिए आंदोलन भी किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या आगामी आम चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा केंद्र में रहेगा.
इस सवाल पर एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने आजतक के विशेष कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' में जवाब दिया और कहा कि विकास का मुद्दा फेल हो गया है, इसलिए मंदिर का मामला सामने आ रहा है.
शरद

No comments:

Post a Comment