करोलबाग का यह छोटा सा व्यपारी डकार गया 10 हजार करोड़ रुपए, सीबीआई ने दर्ज किया केस - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, November 29, 2018

करोलबाग का यह छोटा सा व्यपारी डकार गया 10 हजार करोड़ रुपए, सीबीआई ने दर्ज किया केस



आजकल झांसा देकर पैसे लुटना बहुत आम हो चुका है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में करोल बाग में सामने आया है। सीबीआई ने गुरूवार को करोलबाग में लोगों के साथ फ्रॉड कर पैसे कमाने वाली एक कंपनी पर ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने लोगों को एक साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर 10 हजार करोड़ का फ्रॉड किया है। इस बात की जानकारी गुरूवार को सीबीआई ने दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट की दिशा में बुधवार को कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें 2014 में एजेंसी ने चिट फंड कंपनियों से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए कहा था। tviexpress.com नाम की यह कंपनी दिल्ली के करोल बाग में स्थित है। फ्रॉड के तहत सीबीआई ने कंपनी के प्रमोटर और एसोसिएट्स तरुण त्रिखा, वरुण त्रिखा, वीना त्रिखा, शक्ति शरद, अनूप कुमार और कबीता गांगुली के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीआई ने धोखाधड़ी, जालसाजी और सेबी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में कंपनी को बंद कर दिया है। बीआई से पहले यह केस पश्चिम बंगाल की पुलिस के हाथों में था। कंपनी के खिलाफ पहली शिकायत मुर्शिदाबाद जिले से आई थी। आरोप है कि आरोपी गैरकानूनी तरीके से शेयर ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, टूर पैकेज बुकिंग और एयर टिकटिंग का कारोबार चला रहे थे।

No comments:

Post a Comment