ओडिशा: कटक बस हादसे में 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 21, 2018

ओडिशा: कटक बस हादसे में 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना


ओडिशा: कटक बस हादसे में 12 की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना
ओडिशा के कटक में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग घायल बताए जा रहे है। दरअसल ये हादसा कटक जिले के जगतपुर के पास हुआ जहां एक बस अचानक महानदी ब्रिज से नीचे गिर गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि बस रेलिंग तोड़कर पुल नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गई। इस दौरान बस के शीशे तोड़कर लोगों को निकाला गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए आसपास के अस्पतालों को आदेश जारी किया कि मरीजों का इलाज मुफ्त में करें। इसी के साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया।




No comments:

Post a Comment