*छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: 3 बजे 45% वोटिंग , भाजपा के पक्ष में वोटिंग कराने पर पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार* - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, November 20, 2018

*छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: 3 बजे 45% वोटिंग , भाजपा के पक्ष में वोटिंग कराने पर पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार*

*छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: 3 बजे 45% वोटिंग , भाजपा के पक्ष में वोटिंग कराने पर पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार*

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 45% वोटिंग दर्ज की गई है। कई बूथों पर ईवीएम में खराबी होने से अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कवर्धा में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

बिलासपुर जिले के मरवाही विधानसभा के एक बूथ में ड्यूटी कर रहे एक पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीठासीन अधिकारी कमल तिवारी पर भाजपा के पक्ष में वोटिंग करवाने का आरोप लगा है। रायगढ़ के तराईमाल गांव में एक बूथ पर वोटिंग के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। भाजपा के पदाधिकारी और अन्य के साथ विवाद हुआ। दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं।

मड़वा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। जांजगीर-चांपा विधानसभा के ग्राम मड़वा के ग्रामीणों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण हो रहे हैं। रोजगार नहीं मिल रहा। बुनियादी सुविधाओं की कमी हैं। इसलिए मतदान नहीं होगा। यहां अभी तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है।

वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने देरी से वोटिंग शुरू होने को लेकर बयान दिया है। सुब्रत साहू ने कहाहै कि हर मतदाता को मतदान करने का मौका मिलेगा।


No comments:

Post a Comment