जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक पहुंचे लाभ ,26 नवंबर से रूबेला टीकाकरण अभियान 5 सप्ताह युद्ध स्तर पर चलेगा -------जिलाधिकारी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, November 22, 2018

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक पहुंचे लाभ ,26 नवंबर से रूबेला टीकाकरण अभियान 5 सप्ताह युद्ध स्तर पर चलेगा -------जिलाधिकारी


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक पहुंचे लाभ ,26 नवंबर से रूबेला टीकाकरण अभियान 5 सप्ताह युद्ध स्तर पर चलेगा -------जिलाधिकारी

 बागपत 22 नवंबर 2018--- आज जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत  वर्ष 2018- 19 की जिला स्वास्थ्य समिति की भौतिक समीक्षा मिजिल्स रूवेला टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने कहा स्वास्थ्य सेवाओंको बेतर किया जाए मरीजों के प्रति कोई लापरवाही ना की जाए उन्होंने बैठक में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि  मरीजों के प्रति लापरवाही करने वाले चिकित्सकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी लक्ष्य मिले हैं उसके साथ   गुणवत्ता युक्त इलाज किया जाए  मासिक प्रगति समीक्षा  अवश्य समय से दे  ।जिलाधिकारी ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं की जो योजना चल रही है उन्हें जन-जन तक  अवश्य पहुंचाया जाए जिलाधिकारी ने कहा जनपद में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लिंग परीक्षण नहीं होने चाहिए उन्होंने कहा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण समय पर ढंग से सुनिश्चित कराया जाए उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसव उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं पर खाते में धनराशि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए  उन्होंने कहा प्रसव के दौरान महिला की धनराशि उसके खाते में शीघ्र पहुंचने चाहिए उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण अभियान  चलता रहना चाहिए  और शासन द्वारा संचालित फैमिली प्लानिंग भी अच्छे से बेहतर चलाई जाए और उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  रूबेला टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलना चाहिए जन-जन को इसकी जानकारी होना चाहिए कोई भी  9 माह से अधिक और 15 वर्ष से कम उम्र का बच्चा इस प्रकार के रूबेला टीकाकरण अभियान से वंचित नहीं रहना चाहिए 
   रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम 26 नवंबर 2018 से विशेष अभियान के तौर पर 5 सप्ताह चलाया जाएगा जिसमें प्रथम 2 सप्ताह स्कूल सरकारी प्राइवेट मशीनरी मदरसे मोंटेसरी इत्यादि आधारित अगले 2 सप्ताह समुदाय आधारित क्षेत्र एवं अंतिम 1 सप्ताह छूटे हुए क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा उक्त अभियान हेतु प्रदेश में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण किया जाना है
   उन्होंने कहा इसकी जन जन को जानकारी होनी चाहिए  प्रत्येक व्यक्ति इसके प्रति जागरूक होना चाहिए और इसके प्रति  व्यक्ति को एक दूसरे को  जागरूक करने का दायित्व कर्तव्य दोनों हैं
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुषमा चंद्र मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी संबंधित चिकित्सक जनपद स्तरीय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment