मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन और फैक्टरी पर छापेमारी, पकड़ा गया 45 लाख का माल - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, November 29, 2018

मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन और फैक्टरी पर छापेमारी, पकड़ा गया 45 लाख का माल


 मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन और फैक्टरी पर छापेमारी, पकड़ा गया 45 लाख का माल
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम ने रेलवे स्टेशन और वहलना रोड स्थित एक फैक्टरी में छापेमारी कर करीब 45 लाख रुपये का माल बरामद किया है। स्टेशन पर पकड़े गए हौजरी के करीब 20 लाख के सामान को लुधियाना से लाया गया था, लेकिन शाम तक भी इसका कोई दावेदार सामने नहीं आया। उधर, फैक्टरी में बड़े स्तर पर करापवंचन की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल करीब 15 लाख रुपये की इंगट जब्त की गई है। बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के पास जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर एसके शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। उन्होंने शालीमार एक्सप्रेस से लुधियाना से लाए गए हौजरी के सामान को कब्जे में ले लिया। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए सामान के संबंध में कोई दावेदार सामने नहीं आया है। जीएसटी की चोरी कर माल लाया जा रहा था।


No comments:

Post a Comment