अंडमान में एडवेंचर ट्रिप पर आया था अमेरिकी पर्यटक, आदिवासियों ने की हत्या, 7 लोग गिरफ्तार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, November 22, 2018

अंडमान में एडवेंचर ट्रिप पर आया था अमेरिकी पर्यटक, आदिवासियों ने की हत्या, 7 लोग गिरफ्तार


अंडमान में एडवेंचर ट्रिप पर आया था अमेरिकी पर्यटक, आदिवासियों ने की हत्या, 7 लोग गिरफ्तार
अंडमान निकोबार के नार्थ सेंटीनल आयलैंड में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक अमेरिकी नागरिक की संरक्षित आदिवासियों ने कथित तौर पर तीर मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि जॉन एलन चाऊ (27) की 17 नवंबर को सेंटेनलीज आदिवासियों ने हत्या कर दी.
अंडमान निकोबार पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी जतिन नरवाल ने कहा कि ऐसी आशंका है कि उनका शव गत सप्ताह जमीन में दफना दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 304 के तहत हमफ्रीगंज पुलिस थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई और अमेरिकी नागरिक को द्वीप तक ले जाने वाले सात मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, भारत में एडवेंचर ट्रिप अंडमान-निकोबार द्वीप समूह घूमने आए एक अमेरिकी नागरिक की अंडमान में कथित तौर पर हत्या कर दी गई. जॉन एलन उत्तरी सेंटीनल द्वीप पर गया था, जहां स्थानीय जनजातीय समुदाय (सेंटिनेलिस) के लोगों ने उसकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले अमेरिकी नागरिक जॉन एलन चाऊ स्थानीय मछुआरों की मदद से सेंटीनेलिस समुदाय के लोगों से मिलने पहुंचा था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सेंटिनेलिस एक जनजातीय समुदाय है, जो दक्षिण अंडमान के उत्तरी सेंटिनल द्वीप में रहता है.

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी जबकि अमेरिकी दूतावास इस व्यक्ति को अभी 'लापता' ही मान रहा है. अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया, हमें इस बात की जानकारी है कि एक अमेरिकी नागरिक अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर है. अमेरिका के लिए अपने नागरिकों का कल्याण और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जब कोई अमेरिकी नागरिक लापता हो जाता है, तो हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उसे तलाशने की कोशिश करते हैं. निजता को ध्यान में रखकर हम इस बारे में और आगे टिप्पणी नहीं करेंगे



No comments:

Post a Comment