मनमोहन सिंह कभी थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में और मलेशिया का थाईलैंड में पढ़ते थे : शाह - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 24, 2018

मनमोहन सिंह कभी थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में और मलेशिया का थाईलैंड में पढ़ते थे : शाह


मनमोहन सिंह कभी थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में और मलेशिया का थाईलैंड में पढ़ते थे : शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वह (मनमोहन) जब प्रधानमंत्री की हैसियत से विदेश जाते थे, तो कभी-कभी थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में पढ़ लेते थे और कभी मलेशिया का पन्ना थाईलैंड में पढ़ लेते थे। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने आए शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अभी-अभी (मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) कमलनाथ जी कह रहे थे कि मोदी जी बहुत विदेश जाते हैं। मुझे भी लगा कि पीएम मोदी विदेश बहुत जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि प्रधानमंत्री का विदेश जाने का रिकॉर्ड देख लिया जाए। मैंने रिकॉर्ड चेक किया तो मनमोहन सिंह से पीएम मोदी विदेश कम गए।’’ शाह ने आगे कहा, ‘‘मैंने एक दो लोगों को पूछा भाई ऐसा क्यों लगता है कि (मोदी जी) ज्यादा विदेश जाते हैं। इस पर एक पत्रकार ने मुझे बताया। साहब आप ध्यान से नहीं देखते क्या? मैंने कहा क्या?’’ उन्होंने कहा कि इस पर उस पत्रकार ने मुझसे कहा, ‘‘पहले मनमोहन सिंह जाते थे तो हाथ में दो-दो पन्ने अंग्रेजी में टाइप करके रखते थे और फिर वापस चले आते थे। कभी-कभी तो थाईलैंड का पन्ना मलेशिया में पढ़ लेते थे और कभी मलेशिया का पन्ना थाईलैंड में पढ़ लेते थे। तो वहां किसी को मालूम पड़ता था और ही यहां किसी को मालूम पड़ता था।’’ शाह ने आगे बताया कि मोदी जी अमेरिका, चीन, जापान, फ्रांस, लंका एवं भूटान सहित कई देशों में गये। वह जहां-जहां जाते हैं, वहांमोदी, मोदीके नारे एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग लगाते हैं। उन्होंने कहा किमोदी, मोदीके जो नारे विदेश की धरती पर लगते हैं, वो नारे नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में नहीं लग रहे हैं, वो नारे बीजेपी के स्वागत में नहीं लग रहे हैं, बल्कि वो नारे मध्य प्रदेश और देश की सवा सौ करोड़ पूरी जनता के सम्मान में लग रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाने का काम किया है।




No comments:

Post a Comment