एक दिसम्बर से बदल जाएंगी कई चीजें, पहले से हो जाएं सतर्क :- - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, November 26, 2018

एक दिसम्बर से बदल जाएंगी कई चीजें, पहले से हो जाएं सतर्क :-


एक दिसम्बर से बदल जाएंगी कई चीजें, पहले से हो जाएं सतर्क :-
देश में 1 दिसंबर 2018 से कई बड़े बदलाव होंगे। इसमें एसबीआई, एविएशन, टेलीकाम और पैन कार्ड से जुड़े कोई बदलाव हैं जो दिसंबर में लागू होंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाले यात्रियों को 1 दिसंबर 2018 से हर टिकट पर 77 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी का एलान किया है। अभी घरेलू टिकटों पर 10 रुपए और इंटरनेशनल टिकट पर 45 रुपए सर्विस फीस के तौर पर देने होते हैं।
1 दिसंबर से IIT मद्रास का प्लेसमेंट सीजन शुरू होगा। इसके लिए 300 से ज्यादा कंपनियों ने रजिस्टर किया है। इस दौरान करीब 500 नौकरियों के ऑफर होंगे। इसके लिए 1300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
पुणे से सिंगापुर के लिए जेट एयरवेज सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। ये उड़ान 1 दिसंबर से शुरू होगी। अभी लोगों को सिंगापुर जाने के लिए मुंबई से फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी। ये फ्लाइट पुणे से सुबह 5:15 बजे चलकर सिंगापुर 1:15 बजे पहुंचेगी। सिंगापुर से ये फ्लाइट रात में 9 बजे चलेगी और पुणे सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
1 दिसंबर 2018 से भारत में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी। नैनो ड्रोन (250 ग्राम वजन) के अलावा सभी ड्रोन को एविएशन रेगुलेटर से यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लेना होगा। ये 1000 रुपए की फीस लेकर जारी किया जाएगा। बड़े ड्रोन को यूनिक एयर ऑपरेटर परमिट भी लेना होगा। इस परमिट को 25 हजार रुपए में 5 साल के लिए लिया जा सकता है। इनको सिर्फ दिन में उड़ाया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment