उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ में गो-तस्करी का आरोपी ढेर - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 28, 2018

उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ में गो-तस्करी का आरोपी ढेर


 उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ में गो-तस्करी का आरोपी ढेर
यूपी में मेरठ देहात के जंगल में मंगलवार को सरधना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गो-तस्करी का आरोपी पुलिस की गोली से ढेर हो गया। सरधना पुलिस गो-तस्करों की पिकअप का पीछा करते समय सरूरपुर तक पहुंच गई थी। मौके से छह गोतस्कर फरार हो गए। गोलीबारी में एक आरोपी के सिर में तो एक दरोगा के हाथ में गोली लगी। मरने वाले आरोपी की पहचान इरशाद (21) पुत्र दिलशाद निवासी रियावली नंगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। एसएसपी के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। एसपी देहात मेरठ राजेश कुमार के मुताबिक सरधना थाने में तैनात दरोगा ओमप्रकाश आर्य तीन सिपाहियों के साथ सोमवार आधी रात को थाने की सरकारी सूमो गाड़ी से गश्त पर थे। मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे महेंद्रा पिकअप में सवार सात लोग गोवंश लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गोवंश से लदी इस गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने सूमो गाड़ी में टक्कर दे मारी। काफी दूर पीछा करने के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की घेराबंदी कर ली। आरोपियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी।

No comments:

Post a Comment