मेरी बेटी अब भी नयन सागर के कब्जे में, पीड़ित परिवार ने जैन मुनि पर लगाया सीधा आरोप- - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, November 25, 2018

मेरी बेटी अब भी नयन सागर के कब्जे में, पीड़ित परिवार ने जैन मुनि पर लगाया सीधा आरोप-


मेरी बेटी अब भी नयन सागर के कब्जे में, पीड़ित परिवार ने जैन मुनि पर लगाया सीधा आरोप-
नयन सागर के वीडियो वायरल प्रकरण के चार माह बाद युवती के परिजनों ने मीडिया के समक्ष आकर जैन मुनि पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि हमारी बेटी आज भी जैन मुनि नयन सागर महाराज के कब्जे में है। जब से वहलना का वीडियो वायरल प्रकरण सामने आया है, तब से उसका हमारे परिवार से कोई संवाद नहीं हुआ है। बेटी का यह पता ही नहीं है कि वह कहां है। महावीर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता में अखिल भारतीय जैन धर्म बचाओ संघर्ष समिति ने जैन मुनि नयन सागर पर सीधा हमला किया। खतौली की बबीता जैन और सुनील जैन ने मीडिया से अपील की कि मेरी बेटी को बचाओ, उसका पता लगाओ। पुलिस और प्रशासन भी हमारी नहीं सुन रहा है। हमें न्याय नहीं मिला तो हम सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे। यहां भी न्याय नहीं मिला तो हम पीएम मोदी के यहां गुहार लगाएंगे। कहीं भी न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेंगे। प्रेसवार्ता में जैन समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि नयन सागर के परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आई इसकी भी जांच होनी चाहिए।




No comments:

Post a Comment