मेरठ-करनाल हाईवे पर आग का गोला बनी-मारूति,हाइवे पर कार में आग लगी, जाम लगा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 24, 2018

मेरठ-करनाल हाईवे पर आग का गोला बनी-मारूति,हाइवे पर कार में आग लगी, जाम लगा


मेरठ-करनाल हाईवे पर आग का गोला बनी-मारूति,हाइवे पर कार में आग लगी, जाम लगा

मेरठ -  मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा के पास एक मारुति कार में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। आग लगते कार मारुति कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और कार को हटवाया। वहीं, आग लगने के बाद हाइवे पर लगे जाम में बस में सवार बारातियों कार सवार मोहल्ला सराय भटियारी निवासी आदिल बाबू की साइड लगने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बस में सवार युवकों ने दोनों की पिटाई कर दी। जाम खुलने पर बस सवार फरार हो गए। दोनों ने थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि कार मालिक की पहचान कराई जा रही है। वहीं, मारपीट के मामले में दोनों युवकों ने तहरीर दी है।

No comments:

Post a Comment