मंदसौर में मोदी बोले- जिसने किसानो का हक छीना वो करते हैं किसानों की बात - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 24, 2018

मंदसौर में मोदी बोले- जिसने किसानो का हक छीना वो करते हैं किसानों की बात


मंदसौर में मोदी बोले- जिसने किसानो  का हक छीना वो करते हैं किसानों की  बात
आज प्रधानमंत्री मोदी ने मंदसौर में एम जनसभा को संबोधित करते हुए खुद पर नोटबंदी को लेकर हो रहे हमले पर कहा कि ये बेशर्मी देखिए जो लोग करोड़ों रुपए की हेराफेरी में जमानत पर निकले हैं मां (सोनिया गांधी) और बेटा (राहुल गांधी) दोनों जमानत पर हैं वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि नोटबंदी क्यों की यही तो आपलोगों का खेल देश को दिखाने के लिए नोटबंदी की *पी*एम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ गढ़ती है और फैलाती है । इंदिरा गांधी जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन क्या वो इसे खत्म करने में सफल हुई? उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और कहा कि इससे गरीबों को लाभ होगा लेकिन क्या हुआ? बहुत लोग हैं जिनके पास अभी भी बैंक अकाउंट नहीं है जो काम उन्होंने वादा कर के भी नहीं किया वो हमने कर के दिखाया ।मंदसौर की रैली में पीएम मोदी ज्यादातर किसानों के मामले पर ही बोलते नजर आए। उन्होंने कहा कि देश में यूरिया की कालाबाजारी और किसानों को यूरिया लेने के लिए जो लाठियां खानी पड़ती थी, हमारी सरकार ने आते ही ये सब बंद कर दिया उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई, वह नहीं हुई होती




No comments:

Post a Comment