आतंकी की गर्लफ्रेंड ने सब इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर मरवाया - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 21, 2018

आतंकी की गर्लफ्रेंड ने सब इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर मरवाया


आतंकी की गर्लफ्रेंड ने सब इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर मरवाया

राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से खूंखार हिजबुल आतंकी अंसार उल हक की गिरफ्तारी के बीच दो और आतंकियों के दिल्ली में दाखिल होने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। गिरफ्तार आतंकी अंसार के बारे में अब एक नई साजिश का खुलासा हुआ है। 28 अक्टूबर को कश्मीर के पुलवामा में सीआईडी के जांबाज सब इंस्पेक्टर की हत्या के लिए इस आतंकी ने अपनी गर्लफ्रेंड सईदा का सहारा लिया था। सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को उसने पहले हनी ट्रैप में फंसाया। सईदा ने सब इंस्पेक्टर से नजदीकी बढ़ाते हुए उनसे दोस्ती की। 28 अक्टूबर को सईदा ने इम्तियाज मीर से मुलाकात की थी। उसी दिन सब इंस्पेक्टर अपने घर पुलवामा जा रहे थे। मीर लंबे अरसे बाद माता-पिता से मिलने वाले थे। तय प्लान के मुताबिक सईद सैका ने इम्तियाज को फोन किया और बताया कि उसे भी पुलवामा जाना है। आतंकियों से मिली धमकियों के बाद भी मीर ने अपनी दोस्त को कार में बैठा लिया।
मीर को रत्ती भर भी भनक नहीं थी कि उनके साथ बैठी लड़की आतंकी अंसार की गर्लफ्रेंड है और वो हत्या की खौफनाक साजिश का हिस्सा है। आतंकी की वो गर्लफ्रेंड मीर से जुड़ी पल-पल की जानकारी वाया अंसार उल रजा हिजबुल आतंकियों तक पहुंचाती रही। हत्या की साजिश में उस गर्लफ्रेंड ने आतंकियों की गाइड की भूमिका निभाई और दहशतगर्द अपने मकसद में कामयाब हो गए।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अंसार उल हक एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। उस ग्रुप का नाम था टिकन-11 उस वॉट्सऐप ग्रुप में पुलिस पर्सनल और आर्मी अफसरों के खिलाफ पोस्ट किए जाते थे और कहा जाता था कि पुलिस, इंटेलिजेंस और आर्मी के लोग काम छोड़ दें या मरने के लिए तैयार रहें। वॉट्सऐप ग्रुप से ही प्रभावित होकर अंसार ने सब इंस्पेक्टर की हत्या की थी। सब इंस्पेक्टर को पहले धमकी भी दी गई थी। सब इंस्पेक्टर के पिता भी पुलिस में थे। सब इंस्पेक्टर को आतंकवादियों के बारे में सटीक जानकारी मिलती थी। इसलिए वे आतंकवादियों की आंखों की किरकिरी बने हुए थे।


No comments:

Post a Comment