अरुणाचल मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल में सलमान खान ने सीएम पेमा खांडू और किरण रिजिजु संग चलाई साइकिल - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, November 22, 2018

अरुणाचल मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल में सलमान खान ने सीएम पेमा खांडू और किरण रिजिजु संग चलाई साइकिल

अरुणाचल मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल में सलमान खान ने सीएम पेमा खांडू और किरण रिजिजु संग चलाई साइकिल
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल में शामिल होने पूर्वोत्तर पहुंचे हैं। सलमान खान ने मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल के छठे साल की शुरुआत की जहां उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु भी थे। सीएम पेमा खांडू और रिजिजु ने एयरपोर्ट पर सलमान खान का स्वागत किया था और तीनों ने एक साथ पहाड़ी रास्तों पर साइकिल चलाने का भी आनंद लिया।
सलमान ने माउंटेन साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाई। सलमान खान अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म के ब्रांड एंबैसडर भी हैं। सलमान कैटरीना कैफ के साथभारतफिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब गए थे और वहां से पूर्वोत्तर गए हैं। डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर सलमान खान का भव्य स्वागत किया गया और पारंपरिक तरीके से गमोछा ओढ़ाया गया।
अरुणाचल प्रदेश के इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद सलमान खान मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। सलमान बतातें हैं कि जबसे उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के बच्चे मैटिन रे टेंग के साथ अपनी फिल्म ट्यूबलाइट में काम किया है तबसे पूर्वोत्तर के प्रति उनका लगाव काफी बढ़ गया है।
अरुणाचल प्रदेश के मेचुका फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे सलमान की सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर हुई हैं। सलमान ने अरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक मोंपा जैकेट भी पहना है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा हैअरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक पहनावा #मोंपाजैकेट सलमान ने कहा है कि अगर आप प्रकृति और शांति में रहना चाहते हैं तो सुंदर #अरुणाचलप्रदेश की यात्रा जरूर करें।


No comments:

Post a Comment