गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए चोरी किए 26 लाख कैमरे, गिरफ्तार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, December 8, 2018

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए चोरी किए 26 लाख कैमरे, गिरफ्तार


गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए चोरी किए 26 लाख कैमरे, गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने 22 साल के एक युवक को दस कैमरे चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए ये चोरियां कीं। आकाश भीषे नाम का ये युवक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट खरीदना चाहता था, ताकि वो उससे प्रभावित हो। इसके लिए उसने कैमरा चोरी करने शुरू कर दिए।
आकाश को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले पढ़ाई खत्म की है। फोटग्राफी से जुड़ा कोर्स करने के बाद आकाश फोटो असाइंमेट पर काम करता है, जो जाहिरा तौर पर उसकी आजीविका का मुख्य साधन है।
पुलिस ने बताया कि पांच कैमरा चोरी होने की रिपोर्ट फरशखाना पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। पुलिस ने चोरी के इन पांच कैमरों के साथ-साथ पांच और कमरे भी उसके पास से बरामद किए हैं। ये सभी कैमरे 'कैनन 5डी' मॉडल के हैं। बरामद किए कैमरों और लेंस की कीमत 26 लाख रुपए आंकी गई हैं।
पुलिस ने बताया है कि आकाश की मुलाकात कुछ महीने पहले 11वीं क्लास में पढ़ रही एक नाबालिग लड़की से हुई थी। इसके बाद वो उसे लेकर महंगे रेस्तरां और कल्ब में जाने लगा। साथ ही महंगे गिफ्ट उसे देता, जो उसकी कमाई से नहीं हो सकता था। उसने फोटोग्राफी से जुड़ा कोर्स किया था और उसे इससे जुड़ी जानकारी थी। ऐसे में इसका फायदा उठाते हुए वो चोरी की राह पर चल पड़ा।


No comments:

Post a Comment