जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोजमर्रा की 33 चीजें हुईं सस्ती - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, December 22, 2018

जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोजमर्रा की 33 चीजें हुईं सस्ती


जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोजमर्रा की 33 चीजें हुईं सस्ती


जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कुल 33 चीजों से जीएसटी दरें घटाने पर फैसला हो गया है। 7 आइटम को 28 फीसदी की स्लैब से हटाकर 18 फीसदी की स्लैब में लाया गया है। कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने कहा है कि 33 आइटम पर जीएसटी घटाया गया है।

साथ ही 7 आइटम को 28% स्लैब से 18% पर लाया गया है। 26 आइटम को 18% स्लैब से 12% पर लाया गया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने दरें घटाने की बात कहीं थी। 33 प्रोडक्ट पर जीएसटी दरें घटाकर 18%, 12%, 5% की गई है। साथ ही, टायर, वीसीआर, लीथियम बैटरी को 28 फीसदी के दायरे से निकाल कर 18% पर लाया गया है। पुड्डुचेरी मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि कुल 33 आइटम्स की जीएसटी की दरों में कटौती पर सहमति बनी है। इसमें 7 आइटम्स 28 फीसदी से घटाकर 18 या निचले स्लैब में लाया गया है। वहीं 27 आइटम्स को 18 फीसदी से घटाकर 12,5 फीसदी या जीरो स्लैब में लाया गया। ये सभी आइटम्स आम आदमी के रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं हैं।


No comments:

Post a Comment