यूपी: साउथ अफ्रीका में गुप्ता माइनिंग के सीईओ जेपी अरोड़ा की हत्या, इस बैंक से शुरू किया था सफर - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, December 7, 2018

यूपी: साउथ अफ्रीका में गुप्ता माइनिंग के सीईओ जेपी अरोड़ा की हत्या, इस बैंक से शुरू किया था सफर


यूपी: साउथ अफ्रीका में गुप्ता माइनिंग के सीईओ जेपी अरोड़ा की हत्या, इस बैंक से शुरू किया था सफर


यूपी के सहारनपुर के गुप्ता बंधु की कंपनी जेआईसी माइनिंग के सीईओ जेपी अरोड़ा की शनिवार को जोहान्सबर्ग में कार से जाते समय अज्ञात बदमाश ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। जेपी अरोड़ा की मौत की सूचना सहारनपुर तक भी पहुंच गई, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। कुछ लोगों को जेपी की हत्या की सूचना है, तो कुछ लोगों को हादसा होने की सूचना मिली है। ननौता में पैदा हुए जगन्नाथ प्रसाद (जेपी) अरोड़ा ने बैंक की नौकरी से शुरुआत की और साउथ अफ्रीका में गुप्ता बंधु की जेआईसी माइनिंग कंपनी के सीईओ तक बने। जोहान्सबर्ग में जेपी अरोड़ा की हत्या की सूचना पर उनके परिचित और अन्य लोग स्तब्ध हैं। हर किसी का कहना है कि जेपी मृदुभाषी थे और तरक्की पसंद थे।


No comments:

Post a Comment