चलती ट्रेन में महिला से लूट के बाद हत्या, अगल-बगल किसी को पता तक नहीं लगा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, December 8, 2018

चलती ट्रेन में महिला से लूट के बाद हत्या, अगल-बगल किसी को पता तक नहीं लगा


चलती ट्रेन में महिला से लूट के बाद हत्या, अगल-बगल किसी को पता तक नहीं लगा

सूरत से मुंबई जा रही एक सुपरफास्ट ट्रेन में महिला की हत्या कर दी गई और किसी को मालूम भी नहीं चला। भुज-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 40 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बारे में तब मालूम चला जब आरपीएफ के जवान दादर स्टेशन पर बोगी की जांच करने आए।
आरपीएफ ने तुरंत जीआरी को सूचना दी, जिसने शव को कब्जे में लिया। कहा जा रहा कि हत्या शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच की गई है, क्योंकि ट्रेन 12:10 बजे दादर पहुंचीं और तभी जवान अंदर आए।
मुंबई सेंट्रल जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र ने बताया कि मृकर दाडिया देवी शंकर चौधरी सूरत की रहने वाली हैं और मुंबई में अपनी बहन से मिलने जा रही थीं, जो वडाला में रहती है। पुलिस के अनुसार महिला एक्सप्रेस के लेडीज कोच में बैठी थीं, जिसमें 20 सीटें थीं।
सभी यात्री बोरीवली पर उतर गए और महिला अकेली थीं। पुलिस को शक है कि आरोपी बोरीवली स्टेशन पर लूट के उद्देश्य से चढ़े होंगे। पुलिस ने बताया कि महिला ने उनसे लड़ने की भी कोशिश की, क्योंकि उनके हाथ पर चोट के निशान हैं।
आरपीएफ को महिला का शव साड़ी से ढंका हुआ मिला। पुलिस अब बोरीवली और दादर स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महिला का शव ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद साफ हो पाएगा कि महिला के साथ यौन हिंसा भी की गई थी या नहीं।


No comments:

Post a Comment