दिल्‍ली में जनवरी से फिर शुरू होगी सीलिंग, इन 6400 फैक्ट्रियों पर सील लगनी तय - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, December 16, 2018

दिल्‍ली में जनवरी से फिर शुरू होगी सीलिंग, इन 6400 फैक्ट्रियों पर सील लगनी तय


दिल्ली में जनवरी से फिर शुरू होगी सीलिंग, इन 6400 फैक्ट्रियों पर सील लगनी तय

दिल्ली में सीलिंग अभियान का पहिया कुछ समय के लिए भले ही थमा हुआ है, लेकिन जनवरी 2019 से यह फिर तेजी पकड़ेगा। एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट में मुताबिक, दिल्ली राज् औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना (डीएसआईडीसी) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को करीब 6400 फैक्ट्रियों की सूची सौंपी है और निगम ने भी लिस् के आधार पर सर्वे शुरू करा दिया है और इसके बाद इन फैक्ट्रियों पर सीलिंग की गाज गिर सकती है। 
 सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से दिसंबर के अंत तक सर्वे का काम किया जाना है और इसके बाद ही सीलिंग की कार्रवाई शुरू होगी। इस तरह नए साल 2019 में कारोबारियों पर फिर से गाज गिरनी शुरू हो जाएगी। खबर में कहा गया है कि डीएसआईडीसी ने ईडीएमसी को जिन 6400 फैक्ट्रियों की जो फाइल सर्वे के लिए सौंपी है, उनमें वह फैक्ट्री शामिल है, जिन्हें बवाना या दूसरी इंडस्ट्रीयल एरिया में प्लॉट अलॉट नहीं हुए हैं। अधिकारियों का मानना है इनमें से ज्यादा फैक्ट्रियां अभी पूर्वी दिल्ली में ही चल रही हैं और इनमें से ज्यादातर प्रदूषण फैलाने वाली हैं। इनमें रंगाई-डाई करने वाली फैक्ट्रियां खास तौर पर शामिल हैं। इसलिए इनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।


No comments:

Post a Comment