गुड़गांव में एक महीने में तीसरी घटना, कार के बोनट पर 1 किलोमीटर तक कॉन्सटेबल को घसीटा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, January 16, 2019

गुड़गांव में एक महीने में तीसरी घटना, कार के बोनट पर 1 किलोमीटर तक कॉन्सटेबल को घसीटा


गुड़गांव में एक महीने में तीसरी घटना, कार के बोनट पर 1 किलोमीटर तक कॉन्सटेबल को घसीटा

तेज गति से जा रही एक कार ने जांच चौकी पर बैरिकेड तोड़ते हुए तकरीबन एक किलोमीटर तक एक पुलिस कॉन्सटेबल को घसीटा ।पिछले एक महीने में शहर में इस तरह की यह तीसरी घटना है। पुलिस ने बताया कि कॉन्सटेबल विकास सिंह के दोनों पैर जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को सेक्टर 65 में हुई जब तेज गति से जा रही हुंडई वर्ना कार को चेक प्वाइंट पर रुकने का इशारा किया गया। कार रोकने की बजाए ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की। इसी बीच कांस्टेबल विकास कार के बोनट पर गिर गए और किसी तरह वायपर को पकड़े रहे। एक किलोमीटर तक भगाने के बाद ड्राइवर ने कार रोकी। पुलिसकर्मी बोनट से गिर गए जिसके बाद ड्राइवर भाग निकला। अपराध शाखा के एसीपी और गुड़गांव पुलिस के पीआरओ शमसेर सिंह ने बताया कि बैरिकेड के पास कार के आने पर सिंह कार के सामने गए, लेकिन कार रोकने की बजाए ड्राइवर उसे भगाता रहा. पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान कार का पंजीकरण नंबर जाली निकला है।



No comments:

Post a Comment