2014 से पहले देश में निराशा का दौर था, अब नई आशा का संचार हुआ: राष्ट्रपति कोविंद - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, January 31, 2019

2014 से पहले देश में निराशा का दौर था, अब नई आशा का संचार हुआ: राष्ट्रपति कोविंद


2014 से पहले देश में निराशा का दौर था, अब नई आशा का संचार हुआ: राष्ट्रपति कोविंद 
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। 13 फ़रवरी तक चलनेवाले इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई। कल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। ये मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आख़िरी बजट होगा। बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को अपने संबोधन में कहा कि आशा है कि सांसद इस बजट सत्र को गंभीरता से लेंगे और संसद की गरिमा बनाए रखेंगे।राष्ट्रपति दोनों सदनों को अपने संबोधन में कहा कि देश गांधी के सपनों के अनुरूप चल रहा है। जब ये सरकार आई थी, तो इसने सबके विकास की बात की थी। आज सरकार की कई योजनाओं का आधार ही सबका विकास रहा है। आज कई योजनाएं हैं जो सबकी मदद कर रही हैं। इस सरकार में 9 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने और ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़ा। राष्ट्रपति ने कहा कि इस सरकार में कौशल विकास योजना के जरिए करोड़ों युवाओं को रोजगार मिले। मुद्रा योजना के जरिए लाखों युवाओं को लोन दिए गए। गरीबों के लिए मुफ्त डायलिसिस की सेवा उपलब्ध कराई गई इंद्र धनुष योजना शुरू की गई आज सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। 600 जिलों में औषधि केंद्र खोले गए , कई शहरों में नए एम्स का निर्माण काम किया जा रहा है। कुपोषण से जूझने के लिए पोषण मिशन शुरू किया गया। अब शहरों में अपना घर बनाना सामान्य परिवार के लिए आसान हुआ, रेरा कानून के लाखों लोगों को फायदा पहुंचा । राष्ट्रपति ने सरकार की उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने 6 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना पर बताया कि इससे 10 लाख लोगों को मदद मिली है। राष्ट्रपति ने बताया किप्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजनाके तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम कर रही है। फसलों पर एमएसपी डेढ़ गुना बढ़ाई गई। उनकी फसलें खराब होने पर कम प्रीमियम पर बीमा दिया जा रहा है। राष्ट्रपति ने बताया कि 15 करोड़ मुद्रा योजना में 73% महिलाओं को ऋण दिया गया है। राष्ट्रपति ने मैटरनिटी लीव पर भी कहा कि इसे 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 महीने की गई है। राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की बहुचर्चित नागरिकता संशोधन विधेयक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा किनमामि गंगे मिशनके तहत अब तक 25 हजार 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। बदलते हुए भारत ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनीनई नीति और नई रीतिका परिचय दिया है। पिछले वर्ष भारत उन चुनिंदा देशों की पंक्ति में शामिल हुआ है जिनके पास परमाणु त्रिकोण की क्षमता है। राष्ट्रपति नेबेनामी संपत्ति कानून’, ‘प्रिवेन्शन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट’ , काले धन के खिलाफ सरकार ने एसआईटी, जनधन खातों ,डिजिटल इंडिया अभियान और जीएसटी का भी जिक्र किया और देश में हाल ही में बने कई इंफ्रास्ट्रक्चर्स की जानकारी दी। हमने चार दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को सिर्फ पूरा किया बल्कि 20 लाख पूर्व-सैनिकों को 10,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के एरियर का भुगतान भी किया है। जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध मेरी सरकार द्वारा 80 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया गया था। राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों के सहयोग से सरकार नया भारत बनाने की ओर बढ़ रही है।



No comments:

Post a Comment