ईवीएम हैकिंग के मसले पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, January 22, 2019

ईवीएम हैकिंग के मसले पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा


ईवीएम हैकिंग के मसले पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा

चुनाव आयोग ने 2014 लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले स्वघोषित साइबर विशेषज्ञ के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। इसने दावा किया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी और ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि सैयद शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। यह धारा दहशत पैदा करने वाले अफवाह फैलाने से संबद्ध है। मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से, यह आयोग के संज्ञान में आया है कि कथित रूप से सैयद शुजा ने दावा किया था कि वह ईवीएम डिजाइन टीम का हिस्सा था और वह भारत में चुनावों में इस्तेमाल किए गए ईवीएम को हैक कर सकता है।
लंदन में ईवीएम को हैक करने के डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान शुजा ने दावा किया कि ईवीएम हैक होने की जानकारी भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को थी। इस डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। यह आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से किया गया।


No comments:

Post a Comment