रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: शेविंग क्रीम और एंटीबायोटिक दवा जांच में फेल, अधिकारियों में मचा हड़कंप - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, January 16, 2019

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: शेविंग क्रीम और एंटीबायोटिक दवा जांच में फेल, अधिकारियों में मचा हड़कंप


रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: शेविंग क्रीम और एंटीबायोटिक दवा जांच में फेल, अधिकारियों में मचा हड़कंप

मेरठ में दो नामी कंपनियों की शेविंग क्रीम मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। एफएसडीए की औषधि विंग द्वारा लिए गए सैंपल सब स्टैंडर्ड निकले हैं। इनमें प्रोडक्ट के लेबल पर जो मानक लिखे हुए थे, वह भी पूरे नहीं निकले हैं। साथ ही फॉम (झाग) कम पाया गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। खैरनगर में छाबड़ा ट्रेडर्स से एफएसडीए ने 21 जून 2018 को एक शेविंग क्रीम का सैंपल लिया था। जो मानकों पर खरा नहीं उतरा है। यह 125 ग्राम की शेविंग क्रीम है। वहीं, दूसरा सैंपल भी इसी दिन कननगोगाम स्थित चड्ढा लाल जनरल स्टोर से लिया गया था। यह शेविंग क्रीम 78 ग्राम की थी। इन दोनों की फॉमिंग पावर (झाग की क्षमता) मानक से करीब आधी निकली है। ड्रग्स इंस्पेक्टर पवन कुमार शाक्य ने बताया कि इन दोनों मामलों में नोटिस जारी किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment