तेज धमाके से फटा गैस सिलेंडर, बाप-बेटा झुलसे, एक माह बाद होनी हैं बेटी की शादी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, January 26, 2019

तेज धमाके से फटा गैस सिलेंडर, बाप-बेटा झुलसे, एक माह बाद होनी हैं बेटी की शादी


तेज धमाके से फटा गैस सिलेंडर, बाप-बेटा झुलसे, एक माह बाद होनी हैं बेटी की शादी


यूपी के मुज़फ्फरनगर शहर में गुरुवार देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में रखे सिलेंडर में अचानक आग गई। इस दौरान सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे परिवार के लोग आग में झुलस गए। वहीं तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तो परिवार के कई लोग आग में झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में गुरुवार रात शब्बीर पुत्र महफूज के घर के आंगन में एलपीजी का सलेंडर रखा था। रात में करीब 11 बजे शब्ब्बीर को घर के आंगन में तेज रोशनी दिखाई पड़़ी। उसने बाहर निकलकर देखा तो सिलेंडर में आग लगी थी। शब्बीर बेटे हैदर सहित परिजनों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तो वो भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।

No comments:

Post a Comment