अद्भुत होता है गंगा आरती का दृश्य - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, January 20, 2019

अद्भुत होता है गंगा आरती का दृश्य


अद्भुत होता है गंगा आरती का दृश्य


गंगा, यमुना और सरस्वती की संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ मेले का आगाज हो चुका है। इस दौरान होने वाला हरेक आयोजन और अनुष्ठान अपने आप में खास है और श्रद्धालु सबमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं लेकिन गंगा आरती का आयोजन केवल अपने आप में अद्भुत है बल्कि रोमांचित करने वाला भी है। यहां श्रद्धाभाव, आदर एवं सम्मान से ओत-प्रोत आरतियाँ तीर्थराज प्रयाग में गंगा एवं यमुना के तटों के साथ- साथ संगम स्थल पर भी आयोजित होती हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण एवं विभिन्न समितियों द्वारा बड़े धूम-धाम से आरतियां कराई जाती हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। विशेष पर्वों पर तो यह संख्या लाखों के पार भी हो जाती है। प्रयागराज में यह आरतियाँ प्रातः एवं संध्याकाल में होती हैं। जिसमें पाँच से सात की संख्या में बटुक (पुजारी) बड़ी-बड़ी थालों में माँ स्वरूपिणी गंगा जी एवं यमुना जी एवं अदृश्य सरस्वती की आराधना बड़े ही भक्ति-भाव से करते हैं। बटुकों के हांथो में आरती की थालियाँ जैसे साक्षात् पंचतत्वों के महत्त्व को समझाती दिखती हैं। एक ओर ज्वाला जल के चरणों में शीश नवाती हैं तो दूसरी ओर उससे उठता धूम धरा पर व्योम का स्वांग रचता प्रतीत होता है। सुदूर किसी पुल के ऊपर खड़ा मानुस इस विहंगम दृश्य की एकमात्र झलक अपने मस्तिष्क में बिठा लेना चाहता है, आरती के अलौकिक दैवीय प्रभाव को आत्मसात कर लेना चाहता है।




No comments:

Post a Comment