दून कालेज में डकैती का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार, 40.90 लाख की नगदी, जेवरात बरामद - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, January 22, 2019

दून कालेज में डकैती का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार, 40.90 लाख की नगदी, जेवरात बरामद


दून कालेज में डकैती का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार, 40.90 लाख की नगदी, जेवरात बरामद

सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ क्षेत्र में देहरादून रोड स्थित दून कॉलेज में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से 40.90 लाख रुपये की नकदी, जेवरात, पिस्टल, तमंचे, कारतूस, बाइक और कार बरामद की गई।
गिरफ्तार बदमाशों में तीन शामली जिले के रहने वाले हैं, जबकि तीन बदमाश सहारनपुर के ही हैं। कालेज में पुताई करने वाले ने ही अन्य साथियों को इस परिवार के पास बड़ी मात्रा में रकम होने की बात कही थी। इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया।
मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी शरद सचान और एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में डकैती का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देहरादून हाईवे पर 29 दिसंबर को गांव सुंदरपुर में बदमाशों ने दून कॉलेज के चेयरमैन प्रवीन चौधरी के घर पर डकैती डाली थी।...

No comments:

Post a Comment