- KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, January 16, 2019

कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में बढ़ी राजनीतिक हलचल

देश के दो सूबों कर्नाटक और मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल है। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की मिलीजुली सरकार है, तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बैसाखी पर चल रही है। कर्नाटक में बीजेपी का दावा है कि गठबंधन की सरकार अल्पमत में है और कांग्रेस-जेडीएस नेता लोकतंत्र के नाम पर मजाक कर रहे हैं।

इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि मध्यप्रदेश में भी लोगों का विश्वास कांग्रेस में नहीं है। ये बात अलग है कि बीजेपी की तरफ से इस तरह के बयान के बाद कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार गिराने की साजिश की जा रही है। सीएम कमलनाथ का भी कहना है कि बीजेपी पहले अपना घर सहेजे उसे मध्य प्रदेश सरकार के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद बीजेपी परेशान हो चुकी है। आम चुनाव 2019 करीब रहा है, बीजेपी को लगता है कि अगर केंद्र की सत्ता हाथ से चली गई तो लंबे समय तक इंतजार करना होगा। कर्नाटक के साथ साथ बीजेपी अब मध्य प्रदेश में भी खरीदफरोख्त पर उतर आई है। लेकिन कांग्रेस के साथ बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायक मजबूती के साथ खड़े हैं। बीजेपी की कोशिशों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि जो भाग जाए मैदान से वो मैदान में क्या रहेगा। दरअसल इस बयान के जरिए वो विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का जिक्र कर रहे थे। ये हो सकता है कि बीजेपी से जुड़े लोग विधायकों पर डोरे डाल रहे हों लेकिन विधायकों की आस्था कांग्रेस पार्टी के साथ है।


No comments:

Post a Comment