लोकसभा चुनाव 2019: बड़ा मुद्दा बनेगा 'विकास', पश्चिमी यूपी में भाजपा का होमवर्क अधूरा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, March 17, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: बड़ा मुद्दा बनेगा 'विकास', पश्चिमी यूपी में भाजपा का होमवर्क अधूरा


लोकसभा चुनाव 2019: बड़ा मुद्दा बनेगा 'विकास', पश्चिमी यूपी में भाजपा का होमवर्क अधूरा

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विकास को मुद्दा बनाया था, इस दौरान सड़कों पर काम भी होता दिखा, लेकिन निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार समस्या बनी रही। गांवों के संपर्क मार्गों का हाल काफी खराब है। कई परियोजनाएं अधूरी हैं। स्मार्ट सिटी जैसी महत्वाकांक्षी योजना पांच साल तक सर्वे की होड़ में ही दौड़ती रही, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत इसमें शामिल नहीं हो पाए, सहारनपुर शामिल हुआ भी तो कागजों में ही योजनाएं बनती रही, धरातल पर कुछ नहीं बदला। इस चुनाव में फिर विकास मुद्दा होगा, लेकिन इस बार परीक्षा भाजपा की है। विकास के मुद्दे पर धरातल की स्थिति की पड़ताल करती अमर उजाला की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment