फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिया 33 लाख की ठगी को अंजाम - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, March 20, 2019

फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिया 33 लाख की ठगी को अंजाम


फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिया 33 लाख की ठगी को अंजाम


शिमला के एक नामी होटलियर से लाखों की ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हैकर ने होटल मालिक और उनके बेटे के नाम से डुप्लीकेट मोबाइल नंबर जारी करने के बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस ऑनलाइन ठगी में शातिरों ने होटलियर के खाते से 33 लाख रुपये उड़ा लिए थे। 
होटल मालिक के नाम तीन खाते हैं जबकि एक खाता उनके बेटे के नाम से है। हैकर ने इसके लिए होटल मालिक और उनके बेटे के नाम से दो फर्जी आधार कार्ड बनाए। इसके बाद हैकर ने होटल मालिक का डुप्लीकेट मोबाइल नंबर हासिल कर नेट बेकिंग के माध्यम से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। शहर में ऑनलाइन ठगी का यह अब तक का पहला सबसे बड़ा मामला है।
हैकर ने बड़ी चालाकी से इस ठगी को अंजाम दिया है। इसलिए पुलिस इसमें टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद ले रही है। हैकर ने 12 मार्च को बद्दी स्थित बीएसएनएल सर्विस सेंटर से होटल मालिक और उनके बेटे के डुप्लीकेट नंबर जारी करवाकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जांच में पता चला है कि डुप्लीकेट नंबर को हासिल करने के लिए हैकर ने पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाए। इन दोनों आधार कार्ड के जहां नंबर गलत हैं वहीं इन पर जो फोटो लगी है वह भी होटल मालिक और उनके बेटे की नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment