पाक में हिंदू बहनों के अपहरण पर सुषमा ने पाकिस्तानी मंत्री को लगाई लताड़ - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, March 24, 2019

पाक में हिंदू बहनों के अपहरण पर सुषमा ने पाकिस्तानी मंत्री को लगाई लताड़


पाक में हिंदू बहनों के अपहरण पर सुषमा ने पाकिस्तानी मंत्री को लगाई लताड़

भारत ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू बहनों का अपहरण, जबरन उनका धर्म परिवर्तन और बाद में उनका निकाह कराने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश सुषमा स्वराज ने एक पाकिस्तानी मंत्री को ट्विटर पर लताड़ते हुए इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से इस पर रिपोर्ट मांगी है। सुषमा ने ट्विटर पर भारतीय उच्चायोग से मामले की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सुषमा के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा और इसे अपना आंतरिक मामला बताने लगा।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह मोदी का भारत नहीं है जहां अल्पसंख्यकों को तबाह किया जाता है। यह इमरान खान का नया पाकिस्तान है, जहां हमारे झंडे का सफेद रंग भी कीमती हैं। उम्मीद करता हूं कि जब वहां अल्पसंख्यकों के अधिकार की बात आएगी तो आप (सुषमा) भी उतनी ही तत्परता से कार्रवाई करेंगी।
सुषमा ने भी पलटवार करने और पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ लगाने में देर नहीं लगाई। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘श्रीमान फवाद, मैंने इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग से दो हिंदू बच्चियों के अगवा करने और जबरन उन्हें इस्लाम कबूल करवाने पर रिपोर्ट भर मांगी थी। यह आपको नागवार गुजरने के लिए काफी था। यह दिखाता है कि आपको अपनी गलती समझ गई है।

No comments:

Post a Comment