एयर स्ट्राइकः पीएम मोदी ने पित्रोदा और रामगोपाल को घेरा, कहा- जनता माफ नहीं करेगी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, March 22, 2019

एयर स्ट्राइकः पीएम मोदी ने पित्रोदा और रामगोपाल को घेरा, कहा- जनता माफ नहीं करेगी


एयर स्ट्राइकः पीएम मोदी ने पित्रोदा और रामगोपाल को घेरा, कहा- जनता माफ नहीं करेगी

ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा के बयान को प्रधानमंत्री मोदी ने शर्मनाक बताया और कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान नैशनल डे मनाना शुरू कर दिया है। सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलवामा अटैक के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है।
उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए कहा था, 'क्या एयर स्ट्राइक हुई, अगर हुई तो कितने लोग मारे गए? मुझे जानने का अधिकार है।' इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को घेर लिया है और कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनके सबसे विश्वसनीय सलाहकार और निर्देशक ने पाकिस्तान नैशनल डे का उद्घानट कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्टीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सेनाओं पर सवाल खड़ा कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस राज घराने के वफादार ने मान लिया है कि कांग्रेस आतंकवादी ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती थी। यह न्यू इंडिया है और हम आतंकवाद को उसी भाषा में जवाब देंगे जो उसे समझ में आती है।'

No comments:

Post a Comment