ये है इंडिया: खतरे में जान डालकर खेती करते हैं किसान, हर बार होती है पुल बनवाने की मांग - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, March 22, 2019

ये है इंडिया: खतरे में जान डालकर खेती करते हैं किसान, हर बार होती है पुल बनवाने की मांग


ये है इंडिया: खतरे में जान डालकर खेती करते हैं किसान, हर बार होती है पुल बनवाने की मांग

आजादी के 72 साल बाद भी देहात के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां विकास नहीं हुआ है। ऐसा ही एक गांव है बिहारगढ़। ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर खेती करने को मजबूर हैं। गंगा के खादर के खेतों से आने-जाने में उन्हें हर रोज सोलानी नदी पार करनी होती है। शुकतीर्थ क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में करीब दो हजार की आबादी है। यह इलाहाबास ग्राम पंचायत का मजरा है, जिसमें 1200 मतदाता भी हैं। बिहारगढ़ से तीन किलोमीटर दूर गंगा के खादर में ग्रामीण प्रतिदिन सोलानी नदी पार कर खेती करने के लिए जाते हैं। महिला सोमवती, रोशनी, बीरमति, सुमन, ललिता, बाला, रज्जो, कलावती और कमला का कहना है कि गन्ने की फसल, पशुओं का चारा लाने को जान जोखिम में डालनी पड़ती है। यह स्थिति यूपी में मुजफ्फरनगर जनपद के बिहारगढ़ गांव की है।...


No comments:

Post a Comment