सीसीएसयू में डिग्री-मार्कशीट का दलाल राज - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, March 26, 2019

सीसीएसयू में डिग्री-मार्कशीट का दलाल राज

सीसीएसयू में डिग्री-मार्कशीट का दलाल राज

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जिस काम को करने में तमाम सरकारी अड़ंगे लगाए जाते हैं, उसे दलाल तीन घंटे में पूरा करा दे रहे हैं। घूसखोरी का आलम यह है कि फोटो स्टेट की दुकानों से लेकर चाय और पान के खोखे तक वाले युवाओं से पैसे लेकर हाथोंहाथ डिग्री निकलवा रहे हैं। ये कोई किस्सा-कहानी नहीं बल्कि हकीकत है यूनिवर्सिटी के उस दागदार सिस्टम की, जिसका रोजाना कितने ही बेरोजगार युवा शिकार बन रहे हैं। घूसखोरी की गंदी तस्वीर को जानने के लिए सोमवार को अमर उजाला ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो महज ढाई घंटे में ही छह सौ रुपये में डिग्री हाथ में गई। जो युवा घूस नहीं दे रहा वो या तो सिर पकड़कर रो रहा है। या फिर मजबूर है महीनों कैंपस के चक्कर लगाने को।...

No comments:

Post a Comment