इस बौने से मुकाबले की कल्पना मात्र से क्यों घबराती है मोदी, शाह की जोड़ी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, March 22, 2019

इस बौने से मुकाबले की कल्पना मात्र से क्यों घबराती है मोदी, शाह की जोड़ी


इस बौने से मुकाबले की कल्पना मात्र से क्यों घबराती है मोदी, शाह की जोड़ी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भीमकाय व्यक्तित्व के सामने विपक्ष के बौने दिख रहे तमाम नेताओं में एक ऐसा बौना भी शामिल है जिससे मुकाबले की कल्पना मात्र से मोदी और शाह की जोड़ी को झुरझुुरी जाती है क्योंकि उसके पास ऐसी कला है जिसका तोड़ नरेन्द्र मोदी की धुआंधार भाषण शैली के पास भी नहीं है।
सम्पूर्ण विपक्ष अब उसी बौने पर डोरे डाल रहा है कि वह मोदी के एयर स्ट्राइक से रंगे हुए विजय रथ को रोकने के लिए वाराणसी के चुनाव मैदान में उतरे। ये बौना है वह कन्हैया कुमार जिसे मोदी समर्थक टुकड़ेटुकड़े गैंग का सदस्य बताते हैं। 
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार को भगवा ब्रिगेड ने कानूनी जाल में उलझा रखा है लेकिन उसकी भाषण कला भाजपा के लिए स्थायी सिरदर्द बन गई है। भाजपा का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी ज्यादा मारक भाषण देने में निपुण कन्हैया अगर वाराणसी से विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उतरते हैं तो भले ही वे चुनाव हार जाएं, लेकिन उनके भाषण पूरे देश में भाजपा के चुनाव अभियान को ऐसा नुकसान पहुंचाएंगे कि उसकी भरपाई कठिन हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment