महिला ने दो लुटेरों को दबोचा, तीसरे ने मार दी गोलियां - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, March 22, 2019

महिला ने दो लुटेरों को दबोचा, तीसरे ने मार दी गोलियां


महिला ने दो लुटेरों को दबोचा, तीसरे ने मार दी गोलियां

होली पर देवता पूजन करने गई महिला को बदमाशों ने उसके पति के सामने ही दो गोलियां मार दीं। लूट का विरोध करने पर महिला लुटेरों से भिड़ गई थी। दो बदमाशों पर वह हावी हुई, तो तीसरे बदमाश उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। महिला को सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों की तलाश में देर रात तक कांबिंग चल रही थी। 
यह वारदात परतापुर थानाक्षेत्र के घाट गांव केे जंगल में बुधवार को दिनदहाडे़ हुई। घाट निवासी रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र शर्मा के बेटे प्रमोद शर्मा की बागपत रोड स्थित मुल्ताननगर टीपीनगर में क्रॉकरी की दुकान है। प्रमोद अपनी पत्नी नीतू शर्मा को बाइक पर लेकर दोपहर 12 बजे जंगल में देवता पूजन करने गया था। इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दंपती को घेर लिया।
बदमाशों ने लूट शुरू की, तो नीतू उनसे भिड़ गई। नीतू ने दो बदमाशों को दबोच लिया और शोर मचाने लगी। प्रमोद की कनपटी पर तीसरे बदमाश ने पिस्टल लगा रखी थी। दोनों बदमाशों के हौसले नीतू की हिम्मत के आगे कमजोर पड़ने लगे, तो वे उससे छूटने के लिए छटपटाने लगे। शोर सुनकर लोग आते, इससे पहले ही तीसरे बदमाश ने प्रमोद को छोड़ा और नीतू को गोली मार दीं।

No comments:

Post a Comment