भगोड़ा हितेश पटेल अल्बानिया में लिया गया हिरासत में - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, March 22, 2019

भगोड़ा हितेश पटेल अल्बानिया में लिया गया हिरासत में


भगोड़ा हितेश पटेल अल्बानिया में लिया गया हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, स्टर्लिंग बायोटेक केस में वांछित हितेश पटेल को अल्बानिया में हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ 11 मार्च को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसको 20 मार्च को अल्बानिया में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो-तिराना द्वारा हिरासत में लिया गया है।
ईडी के सूत्र के हवाले से हितेश पटेल के जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किए जाने की उम्मीद है। वह 5000 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में आरोपी है। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी के महीने में दिल्ली की कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को स्टर्लिंग बायोटेक के चार प्रमोटरों के खिलाफ प्रत्यपर्ण प्रकिया चलाने की अनुमति दी थी। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद स्टर्लिंग बायोटेक के प्रमोटरों को भारत लाने की प्रकिया तेज कर दी गई थी।

No comments:

Post a Comment