न्यूनतम आय योजना पर बोले चिदंबरम, 'यह देश के विकास में क्रांतिकारी शुरुआत होगी' - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, March 27, 2019

न्यूनतम आय योजना पर बोले चिदंबरम, 'यह देश के विकास में क्रांतिकारी शुरुआत होगी'


न्यूनतम आय योजना पर बोले चिदंबरम, 'यह देश के विकास में क्रांतिकारी शुरुआत होगी'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 72 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने के ऐलान के बाद से कांग्रेस इसे लेक जोर-शोर से प्रचार में जुट गई है। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने चेन्नै में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी योजना को देश के विकास में क्रांतिकारी कदम बताया। चिदंबरम ने कहा कि इससे देश के 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कीम की आलोचना करनेवाले पूर्वाग्रह से ग्रसित लोगों के सवालों का जवाब नहीं देंगे।
पी चिदंबरम ने कहा कि 21वीं सदी में हर सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि देश के सबसे गरीब लोगों को आगे ले जाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा, 'हम 20% आबादी की पहचान करेंगे और ऐसे 5 करोड़ परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा। 5 करोड़ परिवार के आधार पर तकरीबन 25 करोड़ आबादी को इस योजना से लाभ मिलेगा।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस योजना को सरकारी खजाने पर बड़ा बोझ और अव्यावहारिक बताने के आरोप पर चिदंबरम ने कहा, 'मैं सिर्फ वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं कि वह देश के निम्नतम तबके से आनेवाले लोगों के लिए न्याय (न्यूनतम आय गारंटी) का समर्थन करते हैं या नहीं। पहले वह मेरे सवाल का जवाब दें, इसके बाद मैं उनके सवाल का जवाब दूंगा।'

No comments:

Post a Comment