स्टील कंपनी के मुनीम से 17.88 लाख की लूट - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 27, 2019

स्टील कंपनी के मुनीम से 17.88 लाख की लूट


स्टील कंपनी के मुनीम से 17.88 लाख की लूट

माछरा पुलिस चौकी के पास शुक्रवार सरेशाम दो बदमाशों ने स्टील कंपनी के मुनीम से 17.88 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के 20 मिनट बाद किठौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी ने भी आकर जांच पड़ताल की।
मेडिकल थानाक्षेत्र के प्रेम प्रयाग कॉलोनी निवासी प्रवीण वशिष्ठ की गढ़ रोड पर रुद्रा स्टील एंड ट्रेडर्स के नाम से कंपनी है। कंपनी का मुनीम अंकित मित्तल पुत्र चंदप्रकाश मित्तल निवासी एल-ब्लाक शास्त्रीनगर शुक्रवार शाम 6:30 बजे बुलंदशहर स्याना और किठौर से 17 लाख 88 हजार 600 रुपये लेकर बाइक से मेरठ लौट रहा था। मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित माछरा पुलिस चौकी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मुनीम की बाइक रोक ली। अंकित का कहना है कि बदमाशों ने गर्दन पर चाकू लगाकर नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। अंकित पुलिस चौकी पहुंचा, जहां ताला लगा था। उसके बाद अंकित ने हसनपुर गांव जाकर अपने एक साथी को जानकारी दी। सरेशाम लूट का पता लगते ही एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी देहात अविनाश पांडेय सीओ किठौर आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। किठौर, हसनपुर कलां, शाहजहांपुर, माछरा और मेरठ से भी कई व्यापारी पहुंचे। देररात तक पुलिस जांच करने में लगी थी। एसएसपी का कहना है कि जांच में क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment