फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह अधिकारी बनकर घर में घुसे, लूट लिए 48 लाख रुपए - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 15, 2019

फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह अधिकारी बनकर घर में घुसे, लूट लिए 48 लाख रुपए


फिल्मस्पेशल 26’ की तरह अधिकारी बनकर घर में घुसे, लूट लिए 48 लाख रुपए

बॉलीवुड फिल्मस्पेशल 26’ से प्रेरित होकर चार लोगों का एक गिरोह खुद को आयकर अधिकारी बताकर पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक घर से 48 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नितिन सूद (32) और प्रवीण कुमार (30) के तौर पर की गई है। उनके पास से 22.45 लाख रुपए की नगद राशि बरामद की गई है। पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गुरूवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक महिला सहित चार लोग खुद को आयकर अधिकारी बताकर एक घर में घुस गए। उन्होंने अपने पहचान-पत्र दिखाए और कहा कि उनके पास सूचना है कि घर में बगैर लेखा-जोखा वाली बहुत धनराशि है। इसके बाद उन्होंने घर की तलाशी ली औरा 48 लाख रुपए नगद ‘‘जब्त कर लिए।

No comments:

Post a Comment