| 
 
गृहमंत्री राजनाथ बोले, फिर से सत्ता में आते ही जम्मू कश्मीर से खत्म कर देंगे 370 और 35 ए 
लखनऊ
  सीट से भाजपा प्रत्याशी व
  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ
  में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को
  संबोधित करते हुए कहा
  कि अगली बार
  केंद्र की सरकार में
  आते ही हम
  जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए
  खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा
  कि कुछ संगठनों को
  छोड़कर कश्मीर की अधिकांश जनता
  भारत के साथ
  है। यह बहुत
  बड़ी साजिश है
  कि वहां के
  कुछ संगठन स्थानीय जनता
  के मन में
  अलगाववाद की भावना पैदा
  करना चाहते हैं। उन्होंने कहा
  कि अभी कुछ
  दिनों पहले ही जम्मू कश्मीर के
  पूर्व मुख्यमंत्री
  ने कहा था
  कि देश में
  दो प्रधानमंत्री होने
  चाहिए। एक भारत का
  प्रधानमंत्री
  हो और दूसरा जम्मू कश्मीर का
  प्रधानमंत्री
  हो। तभी हमने
  कह दिया था
  कि अनुच्छेद 370 व 35 ए
  के तहत जो
  जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार प्राप्त है
  उसकी गम्भीरता से
  समीक्षा होनी चाहिए।
  उन्होंने मोदी सरकार की
  उपलब्धियों का जिक्र करते
  हुए कहा कि
  विगत पांच वर्षों में
  प्रधानमंत्री
  नरेन्द्र मोदी और उनकी
  सरकार द्वारा जितना काम हुआ है
  उसकी प्रशंसा देश
  में ही नहीं
  बल्कि विदेश में भी हो
  रही है। आज
  भारत विश्व में
  सबसे तेज आर्थिक वृद्घि करने
  वाला राष्ट्र बन
  गया है और
  अगर यही रफ्तार जारी
  रही तो 2030 तक हम
  विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में
  आ जाएंगे। | 
|  | |||||
|  | |||||
 
 

 
 
 
   
   
   
 
 Posts
Posts
 
 
 मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.   
No comments:
Post a Comment