कुख्यात बद्दो की फरारी में केपीएस का चेयरमैन गिरफ्तार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 15, 2019

कुख्यात बद्दो की फरारी में केपीएस का चेयरमैन गिरफ्तार


कुख्यात बद्दो की फरारी में केपीएस का चेयरमैन गिरफ्तार

कुख्यात बदन सिंह बद्दो के पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले में पुलिस ने रविवार को करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच पड़ताल में सामने आया कि चेयरमैन की बद्दो से 25 साल पुरानी दोस्ती है। बद्दो को हाईवे से दूसरी गाड़ी से ले जाने में सबसे अधिक भूमिका उसी की रही थी। रविवार को पुलिस ने चेयरमैन समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई है।
एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कुख्यात बद्दो बीती 28 मार्च को दिल्ली रोड स्थित होटल मुकुट महल से फर्रुखाबाद पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ था। उस पर शासन से ढाई लाख का इनाम है। उसकी फरारी के मामले में करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भानू प्रताप सिंह निवासी बीसी लाइन मेरठ कैंट को शनिवार रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। गहन पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद रविवार रात को यह गिरफ्तारी दिखाई है। भानू प्रताप का दूसरा पता साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 हौज खास दिल्ली है।...

No comments:

Post a Comment