राजनाथ ने दाखिल किया नामांकन, हनुमान मंदिर में की पूजा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, April 16, 2019

राजनाथ ने दाखिल किया नामांकन, हनुमान मंदिर में की पूजा


राजनाथ ने दाखिल किया नामांकन, हनुमान मंदिर में की पूजा

लोकसभा चुनाव 2019 में लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले हनुमान सेतु मंदिर में बजरंग बली का दर्शन करने के साथ शिवजी के मंदिर में जलाभिषेक किया और रोड शो कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। लखनऊ में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं 10 राज्यों में चुनाव प्रचार में गया। इसमें तमिलनाडु और केरल भी शामिल हैं। यहां भी पीएम मोदी के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है। आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में अपनी जगह बना पाया है।
राजनाथ सिंह हनुमान सेतु मंदिर में प्रार्थना के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे। राजनाथ के साथ ही मोहनलालगंज संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर भी नामांकन करने जाएंगे।

No comments:

Post a Comment