चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पीमए सहित भाजपा पर की कार्रवाई की मांग - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, April 16, 2019

चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पीमए सहित भाजपा पर की कार्रवाई की मांग


चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पीमए सहित भाजपा पर की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज फिर एक बार चुनाव आयोग पहुंचा और कुछ मुद्दों को लेकर कमीशन से शिकायत की। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने जानकारी दी कि पांच मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जो पांच मुद्दे उठाए गए उन पर आयोग ने आश्वस्त किया कि कुछ मुद्दों पर कार्रवाई चल रही है बाकी मामलों में भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर की शिकायत की गई है। आयोग ने इस कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी प्रकार कर्नाटक में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे गए कथित रहस्यमयी बक्से, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के बयानों की शिकायत की है। 
इसी प्रकार करूर के कांग्रेस उम्मीदवार ने शिकायत की कि स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। इसकी जांच की मांग की गई। राहुल गांधी पर हिमाचल बीजेपी के नेता सतबीर के बयान की शिकायत की। गटर के स्तर के बयान पर तीन दिन हो गए बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की और माफी तक नहीं मांगी। सतबीर पर प्रतिबंध की मांग की गई है।


No comments:

Post a Comment