पुलिस पर रौब जमाकर केस दर्ज कराती थी जोया - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 6, 2019

पुलिस पर रौब जमाकर केस दर्ज कराती थी जोया


पुलिस पर रौब जमाकर केस दर्ज कराती थी जोया

फर्जी आईएफएस अधिकारी जोया खान के कारनामों की परत-दर-परत खुलने लगी हैं। पुलिस अफसरों पर रौब जमाकर जोया मुकदमे दर्ज कराती थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद छह जनपदों की पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही जोया के दबाव में दर्ज मुकदमों की दोबारा से जांच करने की बात कहीं है। बताया गया है कि जोया का मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में ज्यादा आना-जाना रहता था।
नोएडा पुलिस ने जोया खान उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को जेल भेज दिया है। जोया ने पूछताछ में बताया है कि मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़ और गुरुग्राम जिले की पुलिस से उसने वीआईपी सुविधा ली थीं। जांच में सामने आया कि जोया ने कई थानों में खुद को आईएफएस बताकर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। मेरठ में सदर बाजार थाने में जोया की बहन की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जोया पुलिस अधिकारियों पर अपना रौब जमाती थी। इसके चलते थानों में उसकी कॉल करते ही रिपोर्ट दर्ज हो जाती थी। पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। नोएडा पुलिस ने जोया की सारी रिपोर्ट पांच जनपदों को भेजी है, ताकि वह भी जांच कर सके।...

No comments:

Post a Comment