चेयरमैन भानू प्रताप के मकान में छिपा था कुख्यात 'बद्दो', पुलिस के हाथ लगे कई बड़े सुराग - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, April 15, 2019

चेयरमैन भानू प्रताप के मकान में छिपा था कुख्यात 'बद्दो', पुलिस के हाथ लगे कई बड़े सुराग


 चेयरमैन भानू प्रताप के मकान में छिपा था कुख्यात 'बद्दो', पुलिस के हाथ लगे कई बड़े सुराग

मेरठ में करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भानू प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। पूछताछ में सामने आया कि कुख्यात बद्दो मेरठ से फरार होकर दक्षिणी दिल्ली के हौज खास में भानू प्रताप सिंह के आवास में जाकर छिपा था। जहां उसकी भानू के कर्मचारी राहुल निवासी बिजनौर ने मदद की थी। शनिवार सुबह पुलिस ने व्यापारी नेता लल्लू मक्कड़, सोनू सहगल और डिपिन सूरी से कस्टडी रिमांड पर पूछताछ की। यह तीनों ही आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे। वहीं, पुलिस ने मिक्का फाइनेंसर और उनके नौकर अरुण से पूछताछ की तो सामने आया कि 28 मार्च को मिक्का फाइनेंसर बद्दो को अपनी सेंट्रो कार से लेकर शहर से बाहर दिल्ली की तरफ एनएच-58 पर पहुंचा था। उनके साथ पपीत बढ़ला भी था। यहां मिक्का ने बद्दो को गाड़ी से उतार दिया था।

No comments:

Post a Comment