मुजफ्फरनगर: युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष, पथराव
 यूपी
के मुजफ्फरनगर में
युवती से छेड़छाड़ को
लेकर दो पक्ष
आमने-सामने आ
गए। दोनों पक्षों
के बीच जमकर
मारपीट व पथराव
होने से अफरातफरी मच
गई। एक-दूसरे
पर फायरिंग करने
का भी आरोप
लगाया गया। हालांकि बाद
में दोनों पक्षों
में समझौता हो
गया।
यूपी
के मुजफ्फरनगर में
युवती से छेड़छाड़ को
लेकर दो पक्ष
आमने-सामने आ
गए। दोनों पक्षों
के बीच जमकर
मारपीट व पथराव
होने से अफरातफरी मच
गई। एक-दूसरे
पर फायरिंग करने
का भी आरोप
लगाया गया। हालांकि बाद
में दोनों पक्षों
में समझौता हो
गया। 
शहर
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला
पर शुक्रवार शाम
के समय युवती
से छेड़छाड़ को
लेकर दो पक्षों
में विवाद हो
गया। विवाद बढ़ने
पर दोनों पक्ष
आमने-सामने आ
गए। इसके बाद
उनके बीच लाठी-डंडे चलने के
साथ ही जमकर
पथराव भी हुआ।
अलग-अलग वर्ग
के लोगों के
बीच हुए इस
संघर्ष से क्षेत्र में
अफरातफरी मच गई।...
 
 
No comments:
Post a Comment