नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, जा सकता है मंत्री पद - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, June 26, 2019

नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, जा सकता है मंत्री पद


नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, जा सकता है मंत्री पद

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर शिकंजा कस गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी खींचतान अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह अब सिद्धू पर सीधे एक्शन के मूड में गए हैं। कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि सिद्धू का रवैया बर्दाश् नहीं किया जा सकता। पता चला है कि कैप्टन ने हाईकमान को कह दिया है कि सिद्धू या तो अपना नया विभाग ज्वाइन करें या फिर वह उनकी जगह नया मंत्री बनाएंगे।
दूसरी ओर, सिद्धू और उनके करीबियों पर विजिलेंस का घेरा भी कस सकता है। सिद्धू के स्थानीय निकाय मंत्री रहते कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के अलाटमेंट में घोर अनियमितता की शिकायतें हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने इसकी जांच शुरू कर दी है और बताया जाता है कि इसमें निशाने पर सिद्धू के कुछ करीबी हैं।
बता दें कि कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों में बदलाव के 19 दिन बाद भी सिद्धू ने बिजली मंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला है। इस समय पंजाब में धान की रोपाई का सीजन जोरों पर चल रहा है और बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में बिजली महकमे में मंत्री का होना जरूरी है लेकिन सिद्धू विभाग से दूरी बनाए हुए हैं।

No comments:

Post a Comment