जूस बेचने वाले ने करवाई सीए के घर चोरी, पांच गिरफ्तार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, June 23, 2019

जूस बेचने वाले ने करवाई सीए के घर चोरी, पांच गिरफ्तार

जूस बेचने वाले ने करवाई सीए के घर चोरी, पांच गिरफ्तार

आगरा के थाना लोहामंडी की साहित्य कुंज कॉलोनी में सीए शरद चंद्र गुप्ता के घर में 20 मई को हुई चोरी की वारदात कालोनी के बाहर जूस की ठेल लगाने वाले युवक ने अपने दो साथियों के साथ की थी। पुलिस ने मामले में जूस विक्रेता, उसके दो साथी और दो सराफ को गिरफ्तार किया है। 
एमजी रोड स्थित साहित्य कुंज कालोनी निवासी सीए शरद चंद्र गुप्ता 19 मई को विदेश गए थे। 20 मई को चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात, एक लाख रुपये नगद और डॉलर चोरी कर लिए थे।
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में पंकज, आशीष कश्यप उर्फ शकिल, विष्णु, लाखन सिंह और सनी मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण, छह हजार रुपये और डॉलर बरामद किए गए हैं। डॉलर की कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये है।

No comments:

Post a Comment