हमने आपको खाना दिया, छत दी और आपने वोट बीजेपी को दिया- सिद्धारमैया - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, June 27, 2019

हमने आपको खाना दिया, छत दी और आपने वोट बीजेपी को दिया- सिद्धारमैया

हमने आपको खाना दिया, छत दी और आपने वोट बीजेपी को दिया- सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अजीबोगरीब बयान दिया है। बादामी में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि आप लोगों ने बीजेपी को वोट क्यों दिया। सिद्धारमैया ने कहा कि मैंने आप लोगों को खाना दिया, घर दिया और लेकिन आप लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया। कांग्रेस नेता बादामी की चार दिनों की यात्रा पर हैं।
सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि लोगों ने बीजेपी को वोट क्यों दिया। खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि बीजेपी इस इलाके से लीड कर रही है। पंचायत भवन का निर्माण हमने कराया। हमने आप लोगों को खाना दिया, छत दी लेकिन आपने बीजेपी को वोट दे दिया, मैं हैरान हूं, ऐसा क्यों?'
बता दें कि सिद्धारमैया के अपने निर्वाचन क्षेत्र में ना पहुंचने पर 'कहां हैं हमारा विधायक' कैंपेन शुरू हो गया था। इस मामले में किरकिरी होने लगी तो कांग्रेस नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे। हाल ही में इसी प्रकार का बयान राज्य के सीएम कुमारस्वामी की तरफ से भी आया था। सीएम एचडी कुमारस्वामी ने थर्मल पावर प्लांट के प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के सामने झल्लाते हुए कहा था कि अपनी शिकायतें पीएम मोदी को ही बताओ।


No comments:

Post a Comment